काबुल में भूकंप के झटके, दस किलोमीटर गहराई तक कांपी धरती…
काबुल, 19 मार्च। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 4.2 मापी गई है। भूकंप के कारण 10 किलोमीटर गहराई तक धरती कांप गई। शनिवार सुबह अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के लिए झटकों वाली रही। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार सुबह 7 बज कर 23 मिनट पर रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। एनसीएस वैज्ञानिकों के अनुसार भूकंप का केंद्र काबुल के 344 किलोमीटर पश्चिम में था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर तक थी। भूकंप से क्षेत्र में दहशत का आलम बन गया था। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं हैं। प्रशासनिक मशीनरी इस दिशा में आकलन कर रही है। दो दिन पहले गुरुवार सुबह भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर से 54 किलोमीटर दूर था। इन झटकों की तीव्रता भी रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई थी। गुरुवार को सुबह 5.56 बजे चीन के उत्तर पश्चिमी प्रांत गांसू के झांग्ये शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इन झटकों की तीव्रता 5.1 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र चीन के जियायुगुआन शहर से 111 किलोमीटर दूर बताया गया था। इन झटकों का असर चीन के अलावा भारत व पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों तक भी महसूस किया गया। वैसे सोमवर से ही चीन में लगातार कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे थे। इससे पहले बुधवार रात जापान के टोक्यो में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 7.1 मापी गई थी। इन झटकों के बाद फुकुशिमा, मियागी में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट