Friday , January 3 2025

शिवसेना भवन के पास बम फोड़ने वाले नवाब मलिक को बचा रहे उद्धव ठाकरे: श्वेता महाले…

शिवसेना भवन के पास बम फोड़ने वाले नवाब मलिक को बचा रहे उद्धव ठाकरे: श्वेता महाले…

मुंबई, 20 मार्च । भारतीय जनता पार्टी की विधायक श्वेता महाले ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर शिवसेना भवन के पास बम विस्फोट करने वाले मंत्री नवाब मलिक को बचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस दिन से शिवसेना ने सत्ता के लिए कांग्रेस-राकांपा के साथ गठबंधन किया, उसी दिन शिवसेना का हिन्दुत्व से कोई लेना देना नहीं रह गया है।

श्वेता महाले ने पत्रकारों से कहा कि 1993 में नवाब मलिक ने मुंबई में कई जगह बम विस्फोट करवाए थे। इनमें शिवसेना भवन भी शामिल था। नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दाऊद इब्राहिम मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। उसी नवाब मलिक को शिवसेना अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बचा रहे हैं। नवाब मलिक का मंत्री पद से इस्तीफा नहीं लिया जा रहा है।

श्वेता महाले ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने जिस शिवसेना और हिंदुत्व के लिए आजीवन संघर्ष किया, उद्धव ठाकरे ने उसी हिंदुत्व को तिलांजलि दे दी है। शायद यही वजह है कि अब एमआईएम महाविकास आघाड़ी में शामिल होना चाहती है। श्वेता महाले ने कहा कि नवाब मलिक का दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध सामने आ चुके हैं। ईडी ने इस मामले में नवाब मलिक को गिरफ्तार किया और कोर्ट सबूत होने की वजह से ही नवाब मलिक को जमानत नहीं दे रही है। इसके बाद भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नवाब मलिक का इस्तीफा न लेकर उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं। श्वेता महाले ने कहा कि भाजपा नवाब मलिक का इस्तीफा लेने तक संघर्ष करती रहेगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट