Sunday , December 29 2024

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 329 अंक तक लुढ़का…

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 329 अंक तक लुढ़का…

नई दिल्ली, 22 मार्च । सोमवार के कारोबार में आई गिरावट के बाद आज दूसरे कारोबारी दिन भी घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख है। आज शेयर बाजार ने कारोबार की शुरुआत सांकेतिक मजबूती के साथ की, लेकिन उसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण निफ्टी और सेंसेक्स दोनों सूचकांक गिरकर लाल निशाने पहुंच गए। दिन के शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना हुआ नजर आ रहा है, वहीं ऑयल एंड गैस के साथ ही मेटल सेक्टर में खरीदारी का रुख बना हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 5.08 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 57,297.57 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 5 मिनट के कारोबार में बाजार में लिवाली का रुख बनता हुआ नजर आया, जिसके कारण सेंसेक्स उछलकर 57,340.42 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इस स्तर पर विदेशी पोर्टफोलियो (एफपीआई) निवेशकों ने चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स नीचे की ओर लुढ़कता चला गया।

शुरुआती कारोबार के दौरान खरीदारों ने कई बार लिवाली करके शेयर बाजार को संभालने की कोशिश भी की। खरीदारों की इस कोशिश के कारण सेंसेक्स में बीच-बीच में मजबूती का रुख भी बनता नजर आया, लेकिन बाजार में बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा था कि सेंसेक्स लगातार गिरता चला गया। सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 329.38 अंक की गिरावट के साथ 56,963.11 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने खरीदारी करके शेयर बाजार को सहारा देने की कोशिश की, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में कुछ सुधार हुआ। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 316.96 अंक की गिरावट के साथ 56,975.53 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 2.8 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17,120.40 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी 5 मिनट के कारोबार में ही उछल कर 17,143.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन उसके बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली के कारण निफ्टी भी गोता लगाने लगा।

बिकवाली के दबाव की वजह से सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले निफ्टी 95 अंक गिरकर 17,022.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर गिरने के बाजार में शुरू हुई खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक की स्थिति में भी कुछ सुधार हुआ, जिसके कारण शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 28.50 अंक की कमजोरी के साथ 17,029.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार ने भी मिली जुली शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 128.28 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,420.77 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 112.70 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,004.90 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 571.44 अंक की गिरावट के साथ 57,292.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 169.45 अंक का गोता लगाकर 17,117.60 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

सियासी मियार की रिपोर्ट