Saturday , December 28 2024

आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने गुरु गोरक्षनाथ का किया दर्शन…

आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने गुरु गोरक्षनाथ का किया दर्शन…

सुबह नौ बजे माधवधाम से निकले, मंदिर में बिताया समय…

मुख्य पुजारी कमलनाथ की उपस्थिति में कराई गई पूजा…

गोरखपुर, 22 मार्च। अपने दौरे के अंतिम दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने गुरु गोरखनाथ का दर्शन किया। मुख्य पुजारी कमलनाथ की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि-विधान से पूजापाठ कराया गया।

मंगलवार सुबह लगभग 09 बजे आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत संघ कार्यालय माधवधाम से गोरखनाथ मंदिर के लिए निकले। प्रोटोकॉल के तहत वे यहां से सीधे मंदिर पहुंचे। मंदिर के प्रमुख लोगों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद इन्हें सीधे गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन कराया गया। यहां मंदिर के मुख्य पुजारी कमलनाथ की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच इनसे विधिवत पूजा पाठ कराया गया। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंदिर में लगभग आधे घंटे का वक्त गुजरा और फिर माधवधाम के लिए निकल गए। इस बीच मंदिर में स्थापित विभिन्न देवी-देवताओं और महापुरुषों की मूर्तियों का काफी देर तक अवलोकन कर आशीष लिया। बता दें कि मंगलवार शाम को संघ प्रमुख मोहन भागवत कुटुम्ब प्रबोधन करेंगे। गुरु गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में आरएसएस के स्वयंसेवकों के अलावा उनके परिवारी जन भी हिस्सा लेंगे।

सियासी मियार की रिपोर्ट