मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे पर अटका रहा सत्तापक्ष व प्रतिपक्ष : पंकजा गोपीनाथ मुंडे…
–कहा बजट सत्र में जनहित का काम नहीं हुआ..
–केंद्र सरकार के कामकाज से देश की जनता खुश..
मुंबई, 28 मार्च। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव तथा पूर्व मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार तथा प्रतिपक्ष पर सिर्फ नवाब मलिक के इस्तीफे पर अटके रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बजट सत्र में सरकार व विपक्ष इसी मुद्दे पर अटकी रही और इसी से जनहित का कोई कामकाज नहीं हो सका। इसके विपरीत केंद्र सरकार बेहतरीन काम कर रही है, जिससे देश की जनता खुश है।
पंकजा मुंडे ने सोमवार को मुंबई के वरली इलाके में आयोजित कार्यक्रम में सत्तापक्ष तथा विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मुंबई में आयोजित विधान सभा के बजट सत्र में विपक्ष सिर्फ मंत्री नवाब मलिक का इस्तीफा मांगता रहा। विपक्ष का ध्यान राज्य की अन्य समस्याओं की ओर गया ही नहीं। इसी तरह राज्य सरकार सिर्फ नवाब मलिक के इस्तीफे के मुद्दे पर हर समय बचावपूर्ण रुख अपनाती रही। उसे भी काम करने का समय नहीं मिल सका। पूरे बजट सत्र से राज्य की जनता को कुछ हासिल नहीं हो सका है।
पंकजा मुंडे ने कहा कि राज्य सरकार का अधिकार रहता है कि किसे कितना फंड दिया जाए, विपक्ष ने इसपर भी अपना वक्त जाया किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में एसटी कर्मचारियों का प्रदर्शन चल रहा है। इसे खत्म करने के लिए सरकार को जिस तरह चर्चा करनी चाहिए थी, नहीं कर सकी है। इसी वजह से यह मामला अभी तक हल नहीं हो सका है। राज्य सरकार को इस संदर्भ में ध्यान देना चाहिए। इसी तरह केंद्रीय जांच एजेंसियां अपना काम खुद कर रही हैं, उनके काम पर सवाल खड़ा करना उचित नहीं है।
सियासी मियार की रिपोर्ट