Monday , December 30 2024

आग में घर जलकर राख, लाखों का नुकसान…

आग में घर जलकर राख, लाखों का नुकसान…

कामरूप (असम), 28 मार्च । कामरूप (ग्रामीण) जिला के नगरबेरा में लगी आग के दौरान देखते ही देखते पांच घर जलकर राख हो गये। पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह नगरबेरा बाजार के व्यापारी दुलाल शाह के घर में आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाए जाने तक दुलाल शाह के पांच घर पूरी तरह जलकर राख हो गये। आग की वजह से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया अन्यथा आग भयावह रूप ले सकती थी। हादसे वाले इलाके के आसपास कई दुकान और घर भी आग की चपेट में आ सकती थी।

सियासी मियार की रिपोर्ट