Friday , January 3 2025

केरल में एक व्यक्ति ने खुद को किया आग के हवाले, पहले महिला मित्र को जलाने की कोशिश की थी.

केरल में एक व्यक्ति ने खुद को किया आग के हवाले, पहले महिला मित्र को जलाने की कोशिश की थी.

कोझिकोड (केरल), 29 मार्च। केरल में एक महिला मित्र को कथित तौर पर आग के हवाले करने की कोशिश में नाकाम रहने पर 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने खुद को आग के हवाले कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला मित्र की शादी किसी अन्य व्यक्ति से तय होने की बात से वह नाराज था।

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार देर रात यहां नाडापुरम के पास जठियेरी में महिला के घर पर हुई। मृतक की पहचान नाडापुरम के वलयम के निवासी रत्नेश के तौर पर हुई है, वह महिला से शादी करना चाहता था लेकिन उसके रिश्तेदारों ने उसकी शादी किसी और से तय कर दी थी।

उन्होंने बताया कि रत्नेश, बिजली का काम करता था। वह सोमवार देर रात करीब ढाई बजे एक सीढ़ी की मदद से महिला के कमरे में घुस गया और उसे आग के हवाले करने की कोशिश की। वह ऐसा करने में नाकाम रहा और फिर उसने खुद को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस दौरान महिला, उसके भैया-भाभी भी मामूली रूप से घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सियासी मियार की रिपोर्ट