Sunday , December 29 2024

दीप मनी के नए गाने तेरा होया दीवाना में नजर आयेगी अदा खान और हॉट इंडियंस की जोड़ी…

दीप मनी के नए गाने तेरा होया दीवाना में नजर आयेगी अदा खान और हॉट इंडियंस की जोड़ी…

मुंबई, 29 मार्च । अदा खान और हॉट इंडियंस विनोद भानुशाली द्वारा प्रस्तुत दीप मनी के नए गाने तेरा होया दीवाना में नजर आयेंगे। दीप मनी एक बार फिर तेरा होया दीवाना नामक पैपी ट्रैक ले कर आए हैं। विनोद भानुशाली की हिट्ज़ म्यूजिक द्वारा निर्मित इस गाने के म्यूजिक वीडियो में अदा खान और हॉट इंडियंस नज़र आयेंगे। वे एक साथ मिलकर ऑडियंस के समक्ष एक फन डांस सॉन्ग लेकर आए हैं जिसे एनएस चौहान ने लिखा है। दीप मनी द्वारा रचित और स्वरबद्ध किए गए इस गाने को स्टेनली मेनिनो डी’कोस्टा ने निर्देशित किया है। यह गाना आप को निश्चित रूप से स्कूल के दिनों की याद दिलाएगा। विनोद भानुशाली का मानना है कि, “तेरा होया दीवाना दीप मनी का एक और बेहतरीन ट्रैक है। इस गाने के म्यूज़िक वीडियो में अदा खान और हॉट इंडियंस का विजुअल देखने लायक है और इसकी कोरियोग्राफी कमाल की है जो आपको आपके युवास्था में ले जाती है।”

सियासी मियार की रिपोर्ट