मंडलायुक्त ने की जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, बिजली बिभाग के जेई हुए अनियमितता में निलंबित…
महोबा, पनवाड़ी विकासखंड के ग्राम किल्हौआ में नवनिर्मित मनरेगा पार्क/ खेल मैदान का मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह तथा डीएम मनोज कुमार की उपस्थिति में ग्राम प्रधान श्रीमती अर्चना द्वारा फीता काटकर उद्घाटन/शुभारम्भ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर मंडलायुक्त तथा उपस्थित अधिकारियों ने रेस लगाकर ट्रैक का अवलोकन किया। साथ ही मनरेगा पार्क में मौजूद सामान का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि यहां के प्रधान तथा पंचायत सचिव बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने अपने गांव के विकास के लिए मनरेगा पार्क/ खेल मैदान का समय से निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी ग्राम प्रधान अपने अपने पंचायत में जल्द से जल्द मनरेगा पार्क/ खेल मैदान का निर्माण कराएं ताकि गांव के लोग तथा बच्चे गांव में ही पार्क का आनंद ले सकें। उन्होंने गांव में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कड़ी मेहनत करके अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलवाएं। बच्चे पहले स्कूल जाएं बाद में खेत में। मंडलायुक्त ने डीएम से कहा कि गांवों को सेक्टर में बांट कर उनके लिए नोडल अधिकारी नामित करें जो गांव के सम्पूर्ण विकास के लिए जिम्मेदार होंगे।जन संवाद के दौरान उन्होंने किसान भाइयों को सूचित करते हुए कहा कि अर्जुन सहायक परियोजना पूरी हो चुकी है, इसके साथ ही कुछ और नहरें मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत की गयी हैं, जल्द ही उन पर काम किया जाएगा।उन्होंने किसान भाइयों से कहा कि खेत तालाब योजना के तहत सरकार छोटे तालाब पर 54000 रुपये तथा बड़े तालाब पर 118000 रुपये का अनुदान दे रही है।यहाँ के किसानों के लिए यह योजना महत्वपूर्ण है। अतः सभी किसान इसका लाभ लें।उन्होंने कहा कि महोबा जनपदवासियों ने निर्वाचन में अच्छा मतदान तथा कोविड टीकाकरण में अच्छी सहभागिता दर्ज करायी है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।उन्होंने कहा कि सरकार ने अगले तीन माह तक के लिए मुफ्त राशन बढ़ा दिया गया है। इस मौके पर मंडलायुक्त ने निर्वाचन के दौरान अच्छा काम करने वाले कार्मिक गण लेखपाल, सचिव, अध्यापक, बीडीओ व प्रधान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गुगौरा में मंडलायुक्त के जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों की कार गुजारी खोल कर रख दी। ग्रामीणों ने बताया कि दो साल से मीटर तो आ गए, लेकिन बिजली विभाग उन्हें लगवा नहीं सका। कई लोगों के कनेक्शन तक नहीं हो सके। इस पर मंडलायुक्त ने तुरंत जेई को निलंबित करने के निर्देश दिए। गांव के लोगों से कहा कि शौचालय जरूर बनवाएं और उनका इस्तेमाल भी करें। गांव के परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से पहाड़ा भी सुना। महोबा के दो दिवसीय दौरे पर आए मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने डीएम मनोज कुमार, सीडीओ डा. हरिचरन सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ पहले दिन पनवाड़ी ब्लाक का दौरा किया। मंगलवार शाम को गुगौरा गांव में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान यहां के परिषदीय स्कूल के शिक्षकों से पूछा कि वह घरों में जाकर बच्चों को स्कूल आने को प्रेरित करते हैं कि नहीं, शिक्षकों ने हां में जवाब दिया। वहां बैठे बच्चों से 21, 17, 19 का पहाड़ा सुना। बच्चों के सुनाने पर उन्होने शाबादी दी। कहा कि हर अभिभावक को कन्या के जन्म पर कन्या सुमंगला के तहत आवेदन कराना चाहिए। दिव्यांग पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने को कहा। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से उन्हें मीटर तो दे दिए गए लेकिन दो साल बाद भी उन्हें लगाया नहीं जा सका। इस पर उन्होंने तुरंत निर्देश दिए कि यहां के जेई को निलंबित किया जाए। जेई देवकी नंदन के खिलाफ लोगों ने शिकायत भी की। बताया कि शिकायत करने के बाद भी वह कनेक्शन नहीं करते हैं। मंगलवार की रात मंडलायुक्त के गांव में विश्राम का कार्यक्रम है। मंडलायुक्त बेसिक शिक्षा की ओर से जूते-मोजे व ड्रेस के लिए दिए खाते में पैसे के बारे में जानकारी ली। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के सख्त निर्देश दिए। बिजली विभाग के जेई की मिली शिकायत पर उन्होंने जेई को निलंबित करने के साथ एसडीएम कुलपहाड़ श्वेता पांडेय को निर्देश दिए कि जिस किसान का चार लाख का बिजली बिल आया है उसके घर जाकर इसका सत्यापन करें। स्वयं सहायता समूह मां भद्रकाली की महिला संचालक को नोटिस देकर 27000 रुपये की रिकवरी करने के निर्देश भी जारी किए। कार्यक्रम के दौरान सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय, एसडीम कुलपहाड़, पीडी चित्रसेन सिंह, जिला कृषि अधिकारी वीपी सिंह, सूचना सहायक इबादत हुसैन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
सियासी मियार मि रिपोर्ट