Wednesday , January 1 2025

गोंडा बन रहा ‘उड़ता पंजाब’, युवा हो रहे नशे के शिकार…

गोंडा बन रहा ‘उड़ता पंजाब’, युवा हो रहे नशे के शिकार…

गोंडा, 31 मार्च। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है धड़ल्ले से जारी इस अवैध कारोबार के गिरफ्त में युवा पीढ़ी आ रही है। नतीजतन इलाकों में चोरी सहित अन्य वारदातें बढ़ रही हैं। युवा पीढ़ी के नशे की चपेट में आने का प्रभाव समाज पर पड़ रहा है। युवा पीढ़ी को नशे की लत ने पूरी तरह से जकड़ लिया है। सड़क किनारे शराब व गांजे के नशे के धुत में पड़े लोगों को देखा जा सकता है। जिस पर पुलिस प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है।गोंडा जिले के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मे खुलेआम भांग की दुकान पर गांजे का कारोबार होता है। भांग की दुकानों को लाइसेंस तो भांग का होता है लेकिन भांग की आड़ में गांजा और नशीले पदार्थों की बिक्री होती है। इसी तरह से नशेड़ियों को खुलेआम गांजा पीते देखा जा सकता है।नगर की विभिन्न गली-कूचों में गांजे की उपलब्धता आसानी से हो जाती है,जिससे छोटे-छोटे बच्चे भी नशा करने के आदी हो गए हैं। नशे का कारोबार करने वाले अपना कारोबार दिन-दूनी और रात चौगुनी की रफ्तार से बेखौफ कर रहे हैं। युवा वर्ग गांजे का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने लगे हैं। औसतन एक तिहाई युवक नशे के चंगुल में जकड़ा हुआ महसूस कर रहा है। नगर के सार्वजनिक स्थलों पर शराब एवं अन्य नशीली पदार्थों की शिशियां मिलना आम बात हो गई है। गांजा नगर की अधिकांश गलियों आसानी से उपलब्ध है। यही नहीं खुलेआम भांग की दुकान चुंगी नाका, मनकापुर बस स्टॉप, रोडवेज बस स्टॉप, दो पुलिस चौकियों के बीच में खुलेआम गांजा बिक रहा है।गांजा इन नशेड़ियों के कारण महिलाओं को छिंटाकशी का शिकार होना भी इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। सार्वजनिक स्थानों पर नशापान करने वालों की धर-पकड़ करने में साथ ही नशे का कारोबार रोकने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम है। अगर नगर के चुनिंदा इलाकों में गुप्त तरीके से छापेमारी की जाए तो शायद नशे का कारोबार करने वाले युवक गांजे के साथ मिल सकते हैं। जबकि नगर क्षेत्र में गांजे का व्यापार गोंडा जनपद की सीमा से सटे हुए बहराइच, बलरामपुर, से भारी मात्रा में गांजा लाया जाता है। अभी हाल में ही अयोध्या पुलिस ने उड़ीसा से भारी मात्रा में आ रहा गांजा अयोध्या पुलिस ने पकड़ा पकड़े गए लोगों ने बताया कि गोंडा जा रहा था। लेकिन गोंडा में गांजा तस्कर खुलेआम भांग की आड़ में गांजे की बिक्री करवा रहे हैं। ज़िले में गांजा माफिया गांजे को फुटकर पुड़ियों में बांधकर सौ रुपए से पांच सौ रुपए की पुड़ियों में हाथों हाथ गुपचुप तरीके से युवाओं को दिया जाता है,अगर इस अवैध नशे के व्यापार को स्थानीय पुलिस जल्द से जल्द लगाम नहीं लगा पाती है, तो शायद गोंडा जिले में एक नहीं कई दर्जनों इस नशे के शिकार के कारण कई परिवार बिखर सकते हैं। सूत्र बतातें हैं कि इस नशे का कारोबार नगर क्षेत्र के चिन्हित इलाके मनकापुर बस स्टाप, चुंगी नाका झंझरी ब्लॉक से पहले, नवीन गल्ला मंडी बहराइच रोड, ग्रामीण क्षेत्रों में धानेपुर बाजार रामलीला मैदान वाली गली में, मनकापुर उतरौला रोड, फैजाबाद रोड खोरासा, आर्यनगर बजार, खरगूपुर बाजार, कुडाशन बजार, मसकनवा बाजार, बाबागंज बाजार, गोंडा बस स्टॉप रोडवेज पुलिस चौकी के आसपास बिक्री जोरों शोरों से की जा रही है। अगर समय रहते इन नशे के कारोबारियों पर लगाम नहीं लगाई जाती है तो शायद नशे से लत युवकों के परिजनों को भुगतनी पड़ेगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट