पति विक्की कौशल संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही कैटरीना कैफ ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर..
मुंबई, 31 मार्च । बॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटी कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इन दिनों सीक्रेट डेस्टिनेशन पर -दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। वहीं अब कैटरीना ने इस सीक्रेट डेस्टिनेशन से अपने सीक्रेट हॉलिडे की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। इनमे से एक तस्वीर में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल समुन्द्र के बीच एक यॉट पर नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में विक्की ने वाइफ कैटरीना की गोद में सर रखा हुआ है। यह तस्वीर दोनों के बीच की खूबसूरत बॉन्डिंग उनके प्यार बयां कर रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में कैटरीना आस-पास के ख़ूबसूरत नजारों को देख रही हैं, जबकि अन्य तस्वीरों में नेचर और सनसेट की झलक है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें जबरदस्त वायरल हो रही हैं। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर,2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित होटल सिक्स सेंस फोर्ट में हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही। शादी के बाद से ही दोनों सोशल मीडिया के जरिये एक -दूसरे जमकर प्यार बरसाते नजर आते हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट