मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी घायल गिरफ्तार…
बुलंदशहर, 02 अप्रैल अहमदगढ़ थाना पुलिस और स्वॉट टीम ने शुक्रवार शाम को सयुंक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में 20 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। बदमाश अमन मूलरुप से अमरोहा जनपद का रहने वाला है, जो बुलंदशहर के अलावा आसपास के जिलों में लूट चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने अहमदगढ़ क्षेत्र में घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी। इस दौरान बाइक सवार बदमाश अमन को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायर करने लगा। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में अमन के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अमन के पास से पुलिस को अवैध असलहा मय कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।
सियासी मियार की रिपोर्ट