पत्नी के अवैध संबंधों से तंग सरवन का शव लटका मिला, परिजनों ने कहा हत्या हुई…
हत्या का मुकदमा व मुआवजे की मांग, विधायक के आश्वासन पर हुआ अंतिम ..संस्कार..
मलिहाबाद (लखनऊ)। मलिहाबाद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कसमण्डीखुर्द के मलौलीहार निवासी सरवन कुमार (25 वर्ष) का शव देर रात घर के बरामदे मे रस्सी के सहारे लटकता मिला था। मृतक की पत्नी शशी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार को शव घर पहुंचा तो गांव मे कोहराम मच गया।
मृतक सरवन कुमार अपनी पत्नी शशी व दो बच्चों पुत्र ऋषी (5 वर्ष) व भूमि (3 वर्ष) के साथ रहता था। जबकि इसके दो अन्य भाई दूसरे प्रदेश में मजदूरी करते हैं। ग्रामीणों मे चर्चा थी कि मृतक का शव घुटने के बल जमीन को छू रहा था, जिससे लोग आशंका जता रहे थे कि पहले सरवन को मारा गया है,उसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिये उसे लटका दिया गया। मृतक के भाई राजकुमार ने थाने मे तहरीर देकर अपनी भाभी (मृतक की पत्नी) शशी पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाभी का पिछले काफी समय से पड़ोसी गांव अमानीगंज निवासी एक युवक से अवैध सम्बन्ध चल रहे थे जिसको लेकर आये दिन सरवन व शशी में कहा सुनी व मारपीट होती रहती थी।
बृहस्पतिवार की रात को सरवन कुमार ने अपनी पत्नी को आरोपी के साथ कमरे में आपत्तिजनक स्थिति मे देख लिया था। जिसके चलते शशी व आरोपी महेश रावत ने सरवन की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिये शव को बरामदें मे कुण्डें से लटका दिया। शनिवार जब शव घर पहुँचा तो परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची विधायक जय देवी कौशल ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक के आश्वासन के बाद परिजनों ने मृत्तक का अंतिम संस्कार किया।
सियासी मियार की रिपोर्ट