Sunday , December 29 2024

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या…

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या…

सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), 03 अप्रैल। सुलतानपुर जिले में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने रविवार को बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के खैंचिलाकला गांव में शनिवार रात लगभग नौ बजे इसी गांव का रहने वाला केदारनाथ तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी (35) गांव के चौराहे पर एक दुकान पर खड़े होकर कुछ लोगों से बात करने के बाद आगे बढ़ा तभी एक मोटरसाइकिल सवार कुछ बदमाशों ने उसे गोली मार दी और भाग गए। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग तिवारी को तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि तिवारी तीन वर्ष पूर्व कुड़वार थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव निवासी नागेन्द्र सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में जेल जा चुका था। जेल से छूटने के बाद उसने प्रॉपर्टी डीलिंग का काम शुरु किया था। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा हो। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

सियासी मियार की रिपोर्ट