Monday , December 30 2024

भारत, तुर्कमेनिस्तान अफगानिस्तान से संबंधित मुद्दों पर व्यापक क्षेत्रीय सहमति साझा करते हैं : कोविंद..

भारत, तुर्कमेनिस्तान अफगानिस्तान से संबंधित मुद्दों पर व्यापक क्षेत्रीय सहमति साझा करते हैं : कोविंद..

.अश्गाबात/नई दिल्ली, । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को यहां कहा कि भारत और तुर्कमेनिस्तान अफगानिस्तान से संबंधित मुद्दों पर व्यापक क्षेत्रीय सहमति साझा करते हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने शनिवार को तुर्कमेनिस्तान के अपने समकक्ष सेर्डर बर्दीमुहामेदोव से मुलाकात की और अफगानिस्तान के हालिया घटनाक्रम पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार कोविंद ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान के पड़ोसियों के रूप में, हमारे देश स्वाभाविक रूप से उस देश के घटनाक्रम और उनके बाहरी प्रभावों के बारे में चिंतित हैं।’’ उन्होंने कहा कि भारत और तुर्कमेनिस्तान सही मायने में प्रतिनिधि और समावेशी सरकार का गठन, आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी का मुकाबला करना और महिलाओं, बच्चों और अन्य राष्ट्रीय जातीय समूहों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों का संरक्षण करने समेत अफगानिस्तान से संबंधित मुद्दों पर व्यापक क्षेत्रीय सहमति साझा करते हैं। राष्ट्रपति कोविंद शुक्रवार को तुर्कमेनिस्तान की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे थे। कोविंद की स्वतंत्र तुर्कमेनिस्तान की यह पहली यात्रा है जो तुर्कमेनिस्तान के नए राष्ट्रपति बर्दीमुहामेदोव के पद संभालने के कुछ दिनों बाद हुई है। गौरतलब है कि दो दशक तक चले युद्ध के बाद 31 अगस्त को अमेरिकी सेना की पूरी तरह वापसी से दो सप्ताह पहले तालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान में सत्ता पर कब्जा कर लिया था

सियासी मियार की रिपोर्ट