प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने सांसद खेल कूद प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रमों को लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ की विस्तृत चर्चा…
नई दिल्ली, 03 अप्रैल । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज सांसदों, विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सांसद खेल प्रतियोगिता व आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा किया। बैठक में कार्यक्रमों की रूप रेखा तय किया गया। श्री गुप्ता ने कहा कि पार्टी अपने स्थापना दिवस से लेकर 20 अप्रैल तक कई विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही हैं जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। आज हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य रूप से सांसदों, विधायकों के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल, हर्ष मल्होत्रा एवं दिनेश प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। श्री गुप्ता ने कहा कि 6 अप्रैल को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन होगा जिसके लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ता उपस्थित होंगे और विभिन्न प्रमुख स्थानों पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुना जायेगा। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्म जयंती को बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा मनाया जाएगा। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। अपने विचारधारा के आधार पर तथा अंत्योदय के संकल्प के साथ गरीबों, शोषितों एवं वंचितों के हितों को सर्पोपरि रख कर पार्टी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक अलग ही गाथा लिख रही है जिसे आगे भी निरंतर जारी रहेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा द्वारा स्थापना दिवस से सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा उसमें आयुष्मान भारत, झुग्गी सम्मान, पीएम आवास योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, स्वच्छ भारत अभियान सहित आज़ादी के अमृत महोत्सव के अलावा और अन्य कार्यक्रम शामिल हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट