ब्रह्मचारिणी साधक को देती हैं ब्रह्मदृष्टि..
नई दिल्ली, 03 अप्रैल । श्रीराजमाता झंडेवाला मंदिर गोरख पार्क शाहदरा में आयोजित 116वें नवरात्र महोत्सव व धर्म सम्मेलन के दूसरे दिन स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में शक्ति के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी का विधिवत पूजन किया गया। संस्थान के सहप्रबंधक रामवोहरा ने बताया कि गुरु दरबार में आयोजित 116वें नवरात्र महोत्सव में आज ब्रह्मचारिणी का पूजन किया गया। इनकी पूजा अर्चना से साधक के व्यवहार में ब्रह्मदृष्टि का आगमन होता है। यह ब्रह्मदृष्टि प्राप्ति सबसे बड़ी उपलब्धि है यानी साधक के मन से अपना पराया, शत्रु मित्र का भाव समाप्त होकर जन जन में परमात्म भाव स्थापित होने लगता है जिससे सभी कष्ट कलेश निवारण स्वमेव सामुल नष्ट हो जाते हैं। मंदिर प्रांगड़ में प्रसिद्ध युवा कलाकार प्रिंस मेहरा ने भगवती गुणगान किया। कोरोना संकट से छुटकारे के बाद भक्तो में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। पंक्तिबद्ध भक्तजनों ने मंदिर गर्भगृह गुफा में अष्टभुजी मां एवं सद्गुरु श्री राजमाता जी की समाधि पर मत्था टेका। मंदिर समिति की ओर से व्रतधारियों हेतु फलाहार भंडारे की व्यवस्था की गई है। भंडारे की व्यवस्था सुमन दिव्यांश अरोड़ा द्वारा की गई।
सियासी मियार की रिपोर्ट