सड़कों पर दिखी भीड़, लगा जाम…
नई दिल्ली, 04 अप्रैल राजधानी में सोमवार को सड़कों पर स्कूलों के आसपास ट्रैफिक का दबाव दिखा। इसके अलावा 31 मार्च को सभी प्रतिबंध हटने के बाद बाजारों में भी लोगों की भीड़ बढ़ी है। सोमवार को जगह-जगह जाम लगा। सुबह डीएनडी, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, विकास मार्ग और रिंग रोड पर 15 से 30 मिनट तक की वेटिंग थी। वाहन रुक-रुककर चलते दिखाई पड़े। सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस निजामुद्दीन कट से अक्षरधाम सेतु तक और विकास मार्ग पर लक्ष्मी नगर से आईटीओ चौक तक वाहनों की कतारें लगी थीं। ट्रैफिक धीमी गति से रुक-रुककर चल रहा था। वहीं, दिल्ली गेट चौक पर लालबत्ती पर वाहनों की कतारें लगी थीं। इस दौरान एक एंबुलेंस वहां फंस गई, जिसे ट्रैफिक कर्मी निकालते नजर आए।
निर्माणकार्य और बस खराब होने से परेशानी
आश्रम चौक पर अंडरपास चालू हो गया है, लेकिन अभी अंतिम चरण का काम बाकी है, जिससे वाहन धीरे चल रहे थे। इसके अलावा मुख्य वजीराबाद रोड पर मेट्रो निर्माणकार्य के चलते जाम लगा। इसके अलावा पालम से द्वारका जाते हुए डीटीसी बस खराब होने से ट्रैफिक बाधित रहा। कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस अड्डे के मुख्य गेट के आसपास ऑटो और कैब खड़े होने के चलते बॉटलनेक बना हुआ था। वहीं, लाला लाजपत राय रोड पर लोधी रोड श्मशान घाट के सामने, सिंघू बॉर्डर पर निर्माणकार्य के चलते ट्रैफिक धीमी गति से चला।
यहां हुई दिक्कत
आजादपुर मंडी, लाडो सराय, छतरपुर मंदिर मार्ग, मीराबाग से पीरागढ़ी तक, दिलशाद गार्डन, पंखा रोड, युसूफ सराय मार्केट, किराड़ी रोड, नांगलोई चौक, जाफराबाद रोड, मथुरा रोड, सराय काले खां, बुराड़ी, उत्तम नगर, नजफगढ़ रोड, तीस हजारी कोर्ट के आसपास, बदरपुर बॉर्डर, एमबी रोड आदि पर जाम लगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट