Friday , December 27 2024

प्रीपेड मीटर लगाने के विरोध में प्रदर्शन..

प्रीपेड मीटर लगाने के विरोध में प्रदर्शन..

नई दिल्ली, 04 अप्रैल । बिजली के प्रीपेड मीटर लगाने, विद्युत संशोधन विधेयक 2021 को निरस्त करने समेत कई मांगों को लेकर सोमवार को बिजली उपभोक्ताओं ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। बिजली उपभोक्ताओं के मंच ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शन में 14 राज्यों के उपभोक्ताओं ने हिस्सा लिया। एसोसिएशन के महासचिव समर कुमार सिंघा ने बताया कि बिजली क्षेत्र के निजीकरण के सभी निराशाजनक अनुभवों को नजरअंदाज करते हुए केंद्र सरकार ने बिजली (संशोधन) विधेयक 2021 को अधिनियमित करने की पहल की है। ताकि, बिजली की पूरी वितरण प्रणाली का निजीकरण किया जा सके। केंद्रशासित प्रदेशों में बिजली क्षेत्र के निजीकरण के साथ ही प्रीपेड मीटर लगाने शुरू कर दिए गए हैं। एसोसिएशन से इस पर रोक लगाने की मांग की है।

सियासी मियार की रिपोर्ट