Sunday , December 29 2024

पति ने पत्नी पर असलहे से किया फायरिंग…

पति ने पत्नी पर असलहे से किया फायरिंग…

मऊ, 05 अप्रैल । कोपागंज थाना क्षेत्र के हिलसा गांव से कुछ दूर सोमवार की शाम कोर्ट से घर जा रही एक स्कूटी सवार महिला पर किसी ने जानलेवा हमले करते हुए गोली चला दी। लेकिन निशाना चूक गया। उधर गोली चलने की आवाज पर आस पास के लोगों को आता देखकर आरोपी भाग निकले। इस मामले में पीड़िता ने अपने पति तथा उसके साथी पर हमले का आरोप लगाते हुए कोपागंज थाना में तहरीर दी। मामले की सूचना मिलने पर सीओ घोसी राजीव कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गये हैं।

सौंपी तहरीर में कोपागंज थाना क्षेत्र के हिलसा गांव निवासी प्रियंका गोड़ 22 पुत्री मल्लू ने बताया कि उसका विवाह घोसी कोतवाली के घोघवल रामपुर निवासी युवक से अप्रैल 2021 में हुई है। लेकिन विवाद के चलते वह अपने मायके रह रही है, विवाद कोर्ट में चल रहा है। फेसबुक के जरिए उससे दोस्ती हुई थी उसके बाद शादी हुई। आरोप लगाया कि सोमवार की देर शाम करीब सात बजे इसी सम्बंध में वह कोर्ट से वापस अपने गांव स्कूटी से लौट रही थी। जहां हिलसा गांव से पहले उसका पति और उसका साथी जो पहले से घात लगाया था, असलहा से गोली चला दी। लेकिन स्कूटी के अनियंत्रित होने से निशाना चूक गया। उधर गोली चलने की आवाज से कुछ देर में ग्रामीणों के एकत्रित होते देखकर आरोपी भाग निकले। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। मौके पर एक खोखा मिला है। घटना के सम्बंध में पुलिस दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रहा है। हालांकि मौके पर कारतूस का एक खोखा मिला है, मामले की जांच की जा रही है।

सियासी मीयर की रिपोर्ट