Monday , December 30 2024

दिल्ली : घर में लगी भीषण आग, 8 लोगों को निकाला गया सुरक्षित…

दिल्ली : घर में लगी भीषण आग, 8 लोगों को निकाला गया सुरक्षित…

नई दिल्ली, 06 अप्रैल। बाहरी दिल्ली के बादली क्षेत्र के एक घर में आग लगने की घटना सामने आई है। यह आग सुबह करीब 6 बजे लगी, जिसमें कई लोगों के फंसने की आशंका बनी हुई थी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने अब तक आठ लोगों को भीषण आग से निकाल लिया है।

दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गली नम्बर 12, के ए ब्लॉक बादली एक्सटेंशन में स्थित एक घर के ऊपरी मंजिल में आग लग गई, आग की सूचना मिलते ही 3 दमकल विभाग की गाड़ियों को रवाना किया और आग से अब तक 8 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

फिलहाल दमकल कर्मियों द्वारा आग पर तो काबू पा लिया गया है, साथ ही कूलिंग का काम किया जा रहा है। आग लगने के बाद से इलाके में अफरा तफरी का महौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों का इस घटना के बाद से काफी डर बना हुआ है। हालात को काबू करने के लिए, इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है और यह जांच की जा रही है कि आग आखिर लगी कैसे? दमकल कर्मियों की गाड़ियां फिलहाल घटना स्थल पर ही मौजूद हैं।

सियासी मीयार की रिपोर्ट