Friday , December 27 2024

रूचि सोया का शेयर करीब 19 फीसदी टूटा, मध्य सत्र में आया आंशिक सुधार…

रूचि सोया का शेयर करीब 19 फीसदी टूटा, मध्य सत्र में आया आंशिक सुधार…

नई दिल्ली, 06 अप्रैल। रूचि सोया इंडस्ट्रीज के शेयर में बुधवार को शुरुआती सौदों में करीब 19 फीसदी की गिरावट आ गई। हालांकि बाद में इसमें थोड़ा सुधारा आया। रुचि सोया इंडस्ट्रीज के 4,300 करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के आवंटन की घोषणा के बाद कुछ मुद्दों को लेकर नियामक ने सख्त रूख अपनाया था जिसके बाद शेयर में यह गिरावट दर्ज की गई।

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने पतंजलि समूह की कंपनी रुचि सोया के बैंकरों को अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के दौरान शेयरों की बिक्री के बारे में अनचाहे एसएमएस के प्रसार को लेकर सतर्क करते हुए निवेशकों को अपनी बोलियां वापस लेने का विकल्प देने को कहा था।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 706 रुपये पर खुला जो दिन का सबसे निचला स्तर था। यह दिन के उच्चतम स्तर 815 रुपये पर भी पहुंचा था।मध्य सत्र के सौदों में घाटे की कुछ भरपाई करते हुए रूचि सोया का शेयर करीब नौ फीसदी की गिरावट के साथ 797.50 रुपये पर पहुंचा था। एनएसई पर कंपनी का शेयर 714.50 रुपये पर खुला और फिर नौ फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 795.40 पर पहुंच गया।

सियासी मीयार की रिपोर्ट