राजाजी बाघ अभायरण्य में हाथी की मौत..
ऋषिकेश, । उत्तराखंड के राजाजी बाघ अभायरण्य में वर्चस्व की लड़ाई में एक नर हाथी की मौत हो गयी।
अभायरण्य के निदेशक अखिलेश कुमार तिवारी ने यहां बताया कि यह घटना गोहरी रेंज में मंगलवार देर रात या बुधवार तड़के हुई। मरने वाले हाथी की उम्र लगभग 35 वर्ष थी।
निदेशक ने बताया कि घटना के बाद से हथिनियों का एक झुंड लगातार वहीं खड़ा हुआ है जिस वजह से पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही करने में परेशानी आ रही है तथा झुंड को घटनास्थल से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मृत हाथी के गले व अन्य हिस्सों पर गहरे घाव हैं जो लड़ाई में जीतने वाले हाथी के दांतें से उसे लगे हैं और यही संभवत: उसकी मौत का कारण बने।
सियासी मीयार की रिपोर्ट