बिहार: स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों पर मतगणना जारी, दिनेश सिंह सहित चार राजग उम्मीदवार विजयी…
पटना, 07 अप्रैल । बिहार में स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों पर संपन्न हुए चुनाव की गुरुवार सुबह से मतगणना चल रही है। जिसमें औरंगाबाद से भाजपा उम्मीदवार दिलीप कुमार सिंह 284 मतों से और मुजफ्फरपुर से दिनेश कुमार सिंह 5171 मतों से जीते हैं।
सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई। राज्य के 24 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इनमें पटना, नालंदा, गया, औरंगाबाद, नवादा, भोजपुर, रोहतास, सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर, बेगूसराय, सहरसा, भागलपुर, मधुबनी, पूर्णिया और कटिहार में मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं।
मतगणना में वैशाली विधान परिषद चुनाव में राजग उम्मीदवार भूषण राय को जीत मिली है। भूषण राय को 2459 जबकि राजद उम्मीदवार सुबोध राय को 1856 वोट मिले। वहीं, नालंदा से जदयू की रीना यादव ने जीत दर्ज की है।
विधान परिषद के चुनाव में 24 सीटों की मतगणना वरीयता वोट के आधार पर होती है। प्रथम वरीयता के वोट के आधार पर कोटा का निर्धारण किया जाएगा। इस चुनाव में बूथवार वोटों की गिनती नहीं होती, सबसे पहले सभी वोटों को आपस में मिला दिया जाएगा। मान्य वोट को अलग कर लिया जाएगा। अमान्य वोट की गिनती नहीं होती है। मान्य वोटों की संख्या जितनी भी होती है उसको आधे-आधे दो भागों में बांटा जाता है, उसमें जिस उम्मीदवार को वोट ज्यादा आएंगे उन्हें जीत घोषित कर दिया जाएगा।
सियासी मीयार की रिपोर्ट