Friday , December 27 2024

जेएसडब्ल्यू एनर्जी की अनुषंगी ने कर्नाटक में ऊर्जा संयंत्र का परिचालन शुरू किया..

जेएसडब्ल्यू एनर्जी की अनुषंगी ने कर्नाटक में ऊर्जा संयंत्र का परिचालन शुरू किया...

नई दिल्ली, 07 अप्रैल । जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उसकी अनुषंगी ने कर्नाटक के विजयनगर में 225 मेगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र का परिचालन शुरू कर दिया है।

यह परियोजना 958 मेगावॉट की सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं का हिस्सा है जिनकी पहले घोषणा की गई थी। इन परियोजनाओं के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील के साथ ऊर्जा खरीद समझौता हुआ है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि जेएसडब्ल्यू रिन्यूवेबल एनर्जी विजयनगर लिमिटेड ने विजयनगर में 225 मेगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र का परिचालन शुरू कर दिया है।

कंपनी ने नवीकरणीय ऊर्जा के जरिए 2030 तक कार्बन उत्सर्जन 50 फीसदी तक घटाने और 2050 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट