Sunday , December 29 2024

पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला शाम साढ़े सात बजे….

पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला शाम साढ़े सात बजे….

इस्लामाबाद, । पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के मामले में अपना फैसला स्थानीय समयानुसार शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार 8:00 बजे) सुनाएगा। जियो न्यूज के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने गुरुवार को कहा कि अदालत राष्ट्रीय हित और व्यवहारिक संभावनाओं को देखकर ही आगे कदम बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि फैसला शाम साढ़े सात बजे सुनाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान की संसद के जनप्रतिनिधियों के सदन नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष कासिम सूरी द्वारा विपक्षी दलों के साझा प्रस्ताव को खारिज किये जाने के मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए इस पर सुनवाई की है। न्यायालय में इस मामले में चर्चा का आज पांचवा दिन था। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने का फैसला प्रथम दृष्टया संविधान की धारा 95 के विरुद्ध है। जियो न्यूज ने बताया कि इस मामले की सुनवाई पांच सदस्यों की बड़ी पीठ कर रही है। इसमें मुख्य न्यायाधीश के अलावा न्यायाधीश मुनीब अख्तर, न्यायाधीश ऐजाजुल अहसन, न्यायाधीश मजहर आलम और न्यायाधीश जमाल खान मंडोखेल शामिल हैं।

सियासी मीयार की रिपोर्ट