कर संग्रह बीते वित्त वर्ष में उछलकर रिकॉर्ड 27 लाख करोड़ रुपये के पार….
नई दिल्ली, 08 अप्रैल । देश में कुल कर संग्रह बीते वित्त वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड 27.07 लाख करोड़ रुपये रहा। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर संग्रह में उछाल से कुल संग्रह बढ़ा है।
राजस्व सचिव तरूण बजाज ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि सकल कर संग्रह अप्रैल 2021 से मार्च 2022 में 27.07 लाख करोड़ रुपये जबकि बजट में अनुमान 22.17 लाख करोड़ रुपये का था।
प्रत्यक्ष कर संग्रह इस दौरान 49 प्रतिशत उछलकर 14.10 लाख करोड़ रुपये रहा जो बजट अनुमान से 3.02 लाख करोड़ रुपये अधिक है। प्रत्यक्ष कर के अंतर्गत व्यक्तिगत आयकर और कंपनी कर आता है।
बजाज ने कहा कि उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क समेत अप्रत्यक्ष कर संग्रह 2021-2 में 30 प्रतिशत बढ़कर 12.90 लाख करोड़ रुपये रहा जो बजट अनुमान से 1.88 लाख करोड़ रुपये अधिक है। बजट में अप्रत्यक्ष कर संग्रह 11.02 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था।
कर-जीडीपी अनुपात बीते वित्त वर्ष में उछलकर 11.7 प्रतिशत पर पहुंच गया जो 2020-21 में 10.3 प्रतिशत था। यह 1999 के बाद सर्वाधिक है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट