Sunday , December 29 2024

मैक्रों को राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में मिली जीत…

मैक्रों को राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में मिली जीत…

पेरिस, 11 अप्रैल । फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को रविवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण को जीत मिली है। बीबीसी ने सोमवार को यह रिपोर्ट दी है।

श्री मैक्रों का दूसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए दक्षिणपंथी प्रतिद्वंद्वी मरीन ले पेन से मुकाबला है।

श्री मैक्रों को पहले दौर में जीत मिली है। वहीं जनमत सर्वेक्षणों का मानना है कि यह मुकाबला बहुत करीब हो सकता है।

पहले चरण में 96 प्रतिशत मतों की गिनती में श्री इमैनुएल मैक्रॉन को 27.42 प्रतिशत, श्री मरीन ले पेन को 24.03 प्रतिशत और श्री जीन-ल्यूक मेलेनचॉन को 21.57 प्रतिशत मत मिले।

वयोवृद्ध वामपंथी उम्मीदवार जीन-ल्यूक मेलेनचॉन ने पांच वर्ष पहले हुए चुनाव की तुलना में बेहतर मतदान किया और वह किंगमेकर के रूप में उभरे हैं। इस बार 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे लेकिन तीन को 10 प्रतिशत से अधिक मत मिले हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट