मुजफ्फरनगर में मूर्ति तोड़ जाने की घटना के बाद तनाव…
मुजफ्फरनगर (उप्र), 11 अप्रैल । जिले के तितवी थाना क्षेत्र के बघरा गांव में सोमवार को एक देवी की मूर्ति को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने के बाद तनाव व्याप्त हो गया।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार किया गयामुजफ्फरनगर में मूर्ति तोड़ जाने की घटना के बाद तनाव… है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, याकूब (30) ने मंदिर में प्रवेश किया और एक देवी की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी को मौके पर ही पकड़ कर ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया।
सियासी मीयार की रिपोर्ट