मोदी ने शहबाज को दी बधाई, आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति की इच्छा जतायी…
नई दिल्ली, 12 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बधाई दी और कहा कि भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है ताकि दोनों देश अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें।
श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को बधाई। भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम अपनी विकास की चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें।”
उल्लेखनीय है कि श्री इमरान खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटाने के बाद विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार शहबाज शरीफ को सोमवार को देश का 23वां प्रधानमंत्री चुना गया। नेशनल असेंबली में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख को 174 वोट मिले।
सियासी मियार की रिपोर्ट