Sunday , December 29 2024

प्रवर्तन निदेशालय ने शियोमी के वैश्विक उपाध्यक्ष को फेमा जांच के सिलसिले में तलब किया..

प्रवर्तन निदेशालय ने शियोमी के वैश्विक उपाध्यक्ष को फेमा जांच के सिलसिले में तलब किया..

नई दिल्ली, 13 अप्रैल। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चीन की मोबाइल विनिर्माता कंपनी शियोमी के वैश्विक उपाध्यक्ष मनु कुमार जैन को विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन से जुड़ी जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के प्रावधानों के तहत कंपनी और उसके अधिकारियों की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि चीन की इस कंपनी की भारतीय इकाई में विदेशी मुद्रा कानून के उल्लंघन का आरोप है, यह जांच इसी सिलसिले में की जा रही है।

जैन भारत में शियोमी के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं। उनसे कहा गया है कि कंपनी से जुड़े कुछ वित्तीय दस्तावेज लेकर वह बुधवार को पेश हों या फिर ये दस्तावेज किसी आधिकारिक प्रतिनिधि के जरिए पहुंचाए जाएं।

शियोमी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम कानून का पालन करते हैं। जांच में अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया जा रहा है।’’

शियोमी समेत चीन की कुछ अन्य मोबाइल विनिर्माता कंपनियों पर कर चोरी के आरोप के बाद आयकर विभाग ने पिछले वर्ष दिसंबर में उन पर छापे मारे थे।

सियासी मीयार की रिपोर्ट