खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा आगे,…
राजनांदगांव, 16 अप्रैल छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतगणना के पांचवें दौर के बाद सत्तारूढ़ दल कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कोमल जंघेल से लगभग 6 हजार मतों से आगे चल रही हैं। सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच यहां सुबह मतगणना प्रारंभ हुयी। शुरूआत में डाकमतपत्रों की गिनती हुयी। सुबह दस बजे के बाद तक पांच दौर की मतगणना हो चुकी थी और कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने 6 हजार से अधिक मतों की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है। सत्तारूढ़ दल कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़त लगातार बढ़ती हुयी ही दिख रही है और कांग्रेस नेताओं का दावा है कि उनकी प्रत्याशी विजयी होंगी। खैरागढ़ में विधायक देवव्रत सिंह के निधन के कारण उपचुनाव की नौबत आयी है। उनका कुछ समय पहले हृदयाघात के कारण निधन हो गया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट