राजस्थान की यह खबर सबको करती है अलर्ट: शादी में पहुंचा था बिजनेसमैन, एक गलती से लगी एक करोड़ की चपत...
सीकर, 16 अप्रैल। राजस्थान के सीकर शहर में एक सराफा व्यापारी को नौकर एक करोड़ रुपए के सोने की चपत लगा गया। आरोपी व्यापारी के शादी में चले जाने पर पीछे से दो किलो 110 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। मालिक को अपने इस नौकर पर इतना यकीन था कि वह कभी ऐसा नहीं कर सकता है। लेकिन मालिक के जाते ही उसने कांड कर दिया। जिसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई गई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के सतारा जिले के हीवरवडी निवासी सूरज देखमुख की सीकर शहर में घंटाघर के पास स्थित नगीना मार्केट की प्रथम मंजिल पर दुकान है। वह 18 से 20 कैरेट सोने को 24 कैरेट का बनाने का कार्य करता है। करीब एक महीने पहले वह परिवार में शादी होने की वजह से महाराष्ट्र में अपने गांव चला गया था। इस दौरान उसने दुकान की सारी जिम्मेदारी महाराष्ट्र निवासी नौकर प्रथमेश को दी थी। जिसके साथ अन्य दो कारीगर भी थे। लेकिन, शादी में शरीक होकर जब सूरज वापस लौटा तो उसे प्रथमेश गायब मिला। पता करने पर भी उसका कोई अता पता नहीं मिला।
2 किलो 110 ग्राम सोना गायब
व्यापारी सूरज देखमुख ने बताया कि प्रथमेश के नहीं मिलने पर उसे संदेह हुआ। इस पर जब उसने दुकान में सामान की जांच की तो उसे वहां 2 किलो 110 ग्राम सोना भी गायब मिला। उसका कहना है कि प्रथमेश एक महीने तक दुकान से धीरे धीरे सोना निकाल कर चोरी करता रहा। एक महीने में उसने दो किलो 110 ग्राम सोना चोरी कर लिया। फोन करने पर उसका फोन बंद आया और हर जगह तलाश करने पर भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। ऐसे में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
पहले भी हो चुकी है कई वारदात
सीकर में सराफा कारोबारियों को कारीगरों द्वारा चपत लगाने की पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है। पिछले साल ही एक बंगाली कारीगर शहर के सोना कारोबारियों का करीब 75 लाख का सोना लेकर फरार हो गया था। जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। काम पर रखने से पहले पुलिस वैरिफिेकेशन को लेकर गंभीरता नहीं होना ही ऐसी वारदातों की बड़ी वजह है। जबकि पुलिस इस संबंध में कई बार अभियान चला चुकी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट