Monday , December 30 2024

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने चुनावी रैली में जलवायु परिवर्तन का मुद्दा उठाया…

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने चुनावी रैली में जलवायु परिवर्तन का मुद्दा उठाया…

पेरिस, 17 अप्रैल । फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शनिवार को मार्सिले में एक प्रमुख चुनावी रैली की, जिसमें उन्होंने पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी अपने शासनकाल की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया, ताकि युवा मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए आकर्षित किया जा सके।

फ्रांसीसी शहर मार्सिले में नागरिकों ने विशेष तौर से 10 अप्रैल को हुए पहले दौर के मतदान में मैक्रों के प्रतिद्वंदी वाम विचारधारावाले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जीन-ल्यूक मेलेनचॉन का समर्थन किया था।

मार्सिले शहर के युवा मतदाता, मुख्य रूप से पिछले रविवार तक वामपंथी और दक्षिणपंथी विचारधारा के मध्य में झूल रहे थे,वे विशेष रूप से जलवायु के मुद्दों से जुड़े हुए हैं। यह एक ऐसा विषय है जिससे मैक्रों ने अपने भाषण के जरिए लोगों को अपने पक्ष में लाने की कोशिश की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उस चिंता को सुनता हूं जो हमारे बहुत से युवा लोगों में मौजूद है। मैं युवाओं, किशोरों को देखता हूं, जो हमारे ग्रह के भविष्य को लेकर भयभीत हैं।’’

फ्रांस में 24 अप्रैल को दूसरे दौर का मतदान होना है जिसमें मैक्रों का मुकाबला दक्षिणपंथी प्रतिद्वंद्वी मरीन ले पेन से होने वाला है। जबकि मेलेनचॉन सहित 10 अन्य उम्मीवार पहले दौर के मतदान में बाहर हो गए थे।

सियासी मियार की रिपोर्ट