अदालत ने त्रिपुरा क्रिकेट संघ के सचिव को पद से हटाने पर रोक लगाई….
अगरतला, 17 अप्रैल । त्रिपुरा क्रिकेट संघ (टीसीए) के अध्यक्ष माणिक साहा द्वारा तिमिर चंदा को सचिव पद से हटाए जाने पर यहां की एक अदालत ने रोक लगा दी।
त्रिपुरा रणजी टीम के पूर्व ऑलराउंडर चंदा को 30 मार्च को टीसीए अध्यक्ष द्वारा ”असहयोग” के आरोप में सचिव के पद से अचानक हटा दिया गया था।
टीसीए अध्यक्ष के फैसले को चुनौती देते हुए चंदा ने अगरतला के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश तनुश्री देबनाथ के पास मामला दर्ज करवाया था।
चंदा के वकील शंकर लोध ने कहा, ”अदालत ने मामले की सुनवाई को सोमवार के लिए सूचीबद्ध कर दिया, लेकिन अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। अदालत ने शनिवार को तिमिर चंदा को हटाने के आदेश पर अगले आदेश तक रोक लगा दी।”
उन्होंने कहा, “अदालत द्वारा शनिवार के आदेश के बाद, संघ के सचिव को अध्यक्ष द्वारा हटाने के फैसले का कोई कानूनी मूल्य नहीं है। इसका मतलब है कि तिमिर चंदा अब भी टीसीए के सचिव हैं।”
तिमिर चंदा ने कहा, “मुझे देश की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और शनिवार को अदालत के आदेश ने साबित कर दिया है कि मेरे खिलाफ उठाया गया कदम अवैध था।”
सियासी मीयार की रिपोर्ट