प्रख्यात उड़िया संगीतकार, गीतकार एवं गायक प्रफुल्ल कर का निधन…..
भुवनेश्वर, 18 अप्रैल। ओडिशा के प्रख्यात संगीतकार, गायक एवं गीतकार पद्म श्री प्रफुल्ल कर का लंबी बीमारी के बाद रविवार रात उनके आवास पर निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि श्री कर का अंतिम संस्कार सोमवार को पुरी के स्वर्ग द्वार में किया जायेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अलावा संगीत जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है।
श्री मोदी ने ट्विटर पर कहा, “श्री प्रफुल्ल कर जी के निधन से दुखी हूं। उन्हें उड़िया संस्कृति और संगीत में उनके अग्रणी योगदान के लिए याद किया जाएगा। कर बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे और उनकी रचनात्मकता उनके कार्यों में परिलक्षित होती थी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”
श्री पटनायक ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घोषणा की कि प्रसिद्ध गायक का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहरी एवं कानून मंत्री प्रताप जेना और स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास श्री कर के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट