यश कुमार की ‘पति पत्नी और भूतनी’ का फर्स्ट लुक रिलीज…
मुंबई, 18 अप्रैल। भोजपुरी अभिनेता यश कुमार की आने वाली फिल्म ‘पति पत्नी और भूतनी’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।
निर्देशक नीलमणि सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म पति पत्नी और भूतनी का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। माँ शांति मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत फ़िल्म ‘पति पत्नी और भूतनी’ के निर्माता वेद प्रकाश तिवारी हैं। निर्माता वेद प्रकाश तिवारी ने बताया कि हमारी इस फ़िल्म का टाइटल ही नही कॉन्सेप्ट भी बेहद अलग है। हॉरर कॉमेडी के रूप में हम एक बेहतर फ़िल्म लेकर आ रहे हैं, जो आम फिल्मों से बिल्कुल भी अलग होगी। हम फ़िल्म का निर्माण बड़े कैनवास पर की गई है और प्रदर्शन भी भव्यता से की जाएगी।
फ़िल्म को लेकर यश कुमार भी बेहद रोमांचित हैं। यश कुमार ने कहा, “फ़िल्म ‘पति पत्नी और भूतनी’ की कहानी मुझे शूट करती है, यह दर्शकों को भी पसंद आएगी। फिलहाल पूरा ध्यान फ़िल्म के प्रदर्शन पर है। ” गौरतलब है कि फ़िल्म ‘पति पत्नी और भूतनी’ में यश कुमार के साथ ऋचा दीक्षित, सी पी भट्ट, संजय वर्मा, सोनिया मिश्रा, दीप्ति तिवारी, श्रेया राय मुख्य भूमिका में हैं।डीओपी फिरोज खान, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, एक्शन हीरा यादव का है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट