कोविंद, वेंकैया ने नागरिक सेवा दिवस पर सिविल सेवकों को दी बधाई
नई दिल्ली, 21 अप्रैल राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को नागरिक सेवा दिवस के अवसर पर सभी सिविल सेवकों को शुभकामनाएं दीं।
श्री कोविंद ने ट्वीट करके कहा, “नागरिक सेवा दिवस पर अतीत और वर्तमान के सभी सिविल सेवकों को मेरी शुभकामनाएं। उन्होंने एक अग्रणी राष्ट्र के रूप में भारत के उभरने में योगदान दिया है।” उन्होंने सिविल सेवकों से अत्यंत समर्पण के साथ देश की सेवा जारी रखने का आग्रह किया और कहा कि जिस तरह से सरदार वल्लभभाई पटेल ने सार्वजनिक सेवा की भावना के साथ उन्हें प्रोत्साहित किया था, उस तरह से देश को आगे ले जाने में योगदान देते रहें।
श्री वेंकैया ने ट्वीट किया, “नागरिक सेवा दिवस पर सभी सिविल सेवकों, भारत के स्टील फ्रेम को मेरी बधाई, क्योंकि वे देश और उसके लोगों की सेवा करने के लिए अग्रिम पंक्ति में काम करते हैं।” उन्होंने सिविल सेवकों की सराहना करते हुए कहा, “उन्हें एक सक्षम, योग्य और नागरिक-केंद्रित सिविल सेवक के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल के दृष्टिकोण पर खरा उतरते हुए देखना खुशी की बात है।”
उपराष्ट्रपति ने कहा, “आज का दिन सिविल सेवकों के लिए हमारे संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध होने, उनके कौशल को उन्नत करने और हमारे देश के सबसे गरीब तथा सबसे कमजोर वर्गों के दरवाजे तक विकास का लाभ पहुंचाने भी अवसर है। इस दिशा में उनके प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
सियासी मीयार की रिपोर्ट