Sunday , December 29 2024

मेरियट इंटरनेशनल ने रंजू एलेक्स को दक्षिण एशिया के लिए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बनाया…

मेरियट इंटरनेशनल ने रंजू एलेक्स को दक्षिण एशिया के लिए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बनाया…

मुंबई, 22 अप्रैल। वैश्विक आतिथ्य कंपनी मेरियट इंटरनेशनल ने रंजू एलेक्स को दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

मेरियट इंटरनेशनल ने एक बयान में यह जानकारी दी।

एलेक्स इससे पहले पश्चिम भारत के लिए बाजार उपाध्यक्ष के पद पर थे। वह नीरज गोविल का स्थान लेंगे। गोविल को पिछले वर्ष एशिया प्रशांत के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष (परिचालन) नियुक्त किया गया था और वह सिंगापुर में पदस्थ हैं।

बयान में कहा गया कि एलेक्स मुंबई से काम करेंगे और भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल तथा भूटान में कंपनी के परिचालन का काम देखेंगे।

मेरियट ने अरुण कुमार को उत्तर भारत, नेपाल और भूटान के लिए बाजार उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट