Friday , December 27 2024

अडाणी पोर्ट्स समुद्री सेवा प्रदाता कंपनी ओशन स्पार्कल का अधिग्रहण करेगी…

अडाणी पोर्ट्स समुद्री सेवा प्रदाता कंपनी ओशन स्पार्कल का अधिग्रहण करेगी…

नई दिल्ली, 22 अप्रैल। अडाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स (एपीएसईजेड) लिमिटेड की अनुषंगी अडाणी हार्बर सर्विसेस ने तृतीय पक्ष समुद्री सेवा प्रदाता कंपनी ओशन स्पार्कल लिमिटेड (ओएसएल) के अधिग्रहण के लिए करार किया है।

एपीएसईजेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और पूर्णकालिक निदेशक करण अडाणी ने कहा कि ओएसएल और अडाणी हार्बर सर्विसेज लिमिटेड (टीएएचएसएल) के तालमेल को देखते हुए, समेकित व्यवसाय बेहतर मुनाफे के साथ पांच वर्षों में दोगुना होने की संभावना है, जिसका लाभ अडाणी पोर्ट्स के शेयरधारकों को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इस अधिग्रहण से कंपनी की भारत के समुद्री सेवा बाजार में हिस्सेदारी बढ़ेगी और अन्य देशों में मौजूदगी दर्ज करवाने के लिए एक मंच भी मिलेगा।

एक बयान में कहा गया, ‘‘स्वयं के 94 पोतों और तृतीय पक्ष स्वामित्व वाले 13 पोतों के साथ ओएसएल बाजार में अगुवा है।’’ बयान के मुताबिक ओएसएल का उद्यम मूल्य 1,700 करोड़ रुपये है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट