Sunday , December 29 2024

यश कुमार की ‘पति पत्नी और भूतनी’ का ट्रेलर रिलीज…

यश कुमार की ‘पति पत्नी और भूतनी’ का ट्रेलर रिलीज…

मुंबई, 22 अप्रैल । भोजपुरी अभिनेता यश कुमार की आने वाली फिल्म ‘पति पत्नी और भूतनी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

यश कुमार अभिनीत फिल्म पति पत्नी और भूतनी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। माँ शांति मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत फ़िल्म ‘पति पत्नी और भूतनी’ के निर्माता वेद प्रकाश तिवारी और निर्देशक नीलमणि सिंह हैं। इस फिल्म का ट्रेलर एंटर10 रंगीला पर रिलीज किया गया है। फ़िल्म के ट्रेलर में यश कुमार और ऋचा दीक्षित की शानदार केमेस्ट्री नज़र आ रही है। ट्रेलर की शुरुआत गांव के एक ऐसे लड़के से होती है, जो शादी के लिए उतावला होता है। वह हर रोज भोले बाबा के मंदिर में शादी के अर्जी लगाता है। अंततः उसकी मनोकामना पूर्ण होती है और शादी हो जाती है, लेकिन उसकी यह शादी इतनी हॉरर हो सकती है, ये बात उसने सपने में भी नहीं सोचा होता है।

गौरतलब है कि फ़िल्म ‘पति पत्नी और भूतनी’ में यश कुमार के साथ ऋचा दीक्षित, सी पी भट्ट, संजय वर्मा, सोनिया मिश्रा, दीप्ति तिवारी, श्रेया राय मुख्य भूमिका में हैं।डीओपी फिरोज खान, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, एक्शन हीरा यादव का है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट