सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेता शंकरनारायणन के निधन पर दुख जताया….
नई दिल्ली, 25 अप्रैल। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता के. शंकरनारायणन के निधन पर सोमवार को दुख जताया और इसे राष्ट्र की क्षति करार दिया। कई राज्यों के राज्यपाल रह चुके शंकरनारायणन का रविवार को तिरुवनंतपुरम में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 89 साल के थे।
शंकरनारायणन महाराष्ट्र, नगालैंड और झारखंड के राज्यपाल रह चुके थे। उन्होंने राज्यपाल के रूप में अरुणाचल प्रदेश, असम और गोवा का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था।
सोनिया गांधी ने एक बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. शंकरनारायणन के निधन पर बहुत दुख हुआ। उन्होंने यूडीएफ के संयोजक और कई राज्यों में राज्यपाल के तौर पर जो सेवाएं दीं, उसके लिए वह हमेशा याद किए जाएंगे। उनका निधन पूरे राष्ट्र के लिए क्षति है।’’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शंकरनारायणन के निधन पर दुख जताया और कहा कि उनके योगदान को सदा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकरनारायणन जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। राष्ट्र और कांग्रेस के लिए उनके योगदान को लंबे समय तक याद किया जाएगा।’’
सियासी मीयार की रिपोर्ट