कोविंद और मोदी ने तंजावुर दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया…
नई दिल्ली, 27 अप्रैल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के तंजावुर में बुधवार को रथयात्रा के दौरान हुई दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया हैै तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गयी है।
श्री कोविंद ने बुधवार को ट्वीट कर कहा , “ तंजावुर में रथयात्रा के दौरान करंट लगने से बच्चों सहित कुछ लोगों की मौत की त्रासदी को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ”
प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री के ट्वीट संदेश में कहा, “तमिलनाडु के तंजावुर की दुर्घटना से अत्यंत दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में शोक-संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं। आशा करता हूं कि जो घायल हुए हैं, वे जल्द स्वस्थ हो जायेंगे। ”
एक अन्य ट्वीट में कहा गया है , “ दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के निकट परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये सहायता राशि के रूप में दिये जायेंगे। घायलों को 50-50 हजार रुपये की राशि दी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में तंजावुर के पास तड़के रथयात्रा के दौरान करंट लगने से तीन नाबालिगों सहित 11 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 14 अन्य झुलस गये।
सियासी मीयार की रिपोर्ट