प्रयागराज में जमीन के विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या प्रयागराज
, 27 अप्रैल प्रयागराज में धूमनगंज थाना क्षेत्र के मीरापट्टी मोहल्ले में जमीन के विवाद में बुधवार दोपहर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिविल लाइंस क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के मीरापट्टी में दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों में 30 वर्षीय सुल्तान और 40 वर्षीय यासिद शामिल हैं। सुल्तान, यासिद का चचेरा दामाद है और ये दोनों कसारी मसारी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर एक बजे की है। मीरापट्टी में ये दोनों जमीन के सौदे के सिलसिले में दीपक विश्वकर्मा के घर आए थे और किसी मुद्दे पर विवाद के बाद यासिद और सुल्तान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट