‘बांझ कहते हैं लोग’ मां न बनने पर छलका पायल का दर्द, रोते हुए बोलीं-‘संग्राम से कहती हूं किसी और से शादी..
मुंबई, 29 अप्रैल । ‘बिग बाॅस’ फेम पायल रोहतगी इंडस्ट्री की वो हसीना है जो हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। अक्सर किसी ना किसी विवाद के चलते सुर्खियां बटोरने वाली पायल रोहतगी इन दिनों एक्ट्रेस कंगना रनौत के रियालिटी शो लॉकअप में नजर आ रही हैं। लॉकअप में पायल शुरुआत से ही एक मजबूत कंटेस्टेंट रही हैं। शो में अन्य प्रतियोगियों से टास्क में मुकाबला करना हो या फिर शो की होस्ट कंगना के सामने अपना पक्ष रखना हो, वह कभी पीछे नहीं हटती हैं। बिंदास छवि रखने वाली पायल रोहतगी पायल रोहतगी के मन में एक ऐसा दर्द छिपाए थी जिसेसुनकर हर किसी की आंखे नम हो जाएंगी। ये दर्द था मां ना बन पाने का। पायल रोहतगी ने मन में मां न बनने का जो दर्द सालों से दबा था वह हाल ही में हाल ही में शो में दौरान उनकी आंखों से आंसू बनकर बाहर निकला है। लॉकअप की तरफ से अगले एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है। पायल का लॉकअप में मां न बनने का दर्द छलक आया और उन्होंने कैमरे के सामने सब बयां किया। पायल रोहतगी कैमरे के सामने कहती हैं-‘मैं कुछ कहना चाहती हूं बहुत मन करता है मेरे भी बच्चे हों लेकिन मैं प्रेग्नेंट नहीं हो सकती। इतना कहते ही पायल खुद को रोक नहीं पाती और रोने लगती हैं। रोते हुए पायल आगे कहती हैं-चार पांच साल से हम लोग ट्राई कर रहे हैं मैंने दो बार आईवीएफ भी किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और एक बार तो ट्रोल ने मुझे बांझ तक कह दिया।’ अपनी बात जारी रखते हुए पायल ने आगे कहा-‘संग्राम को बच्चे बहुत पसंद हैं। मैं संग्राम को कहती हूं कि किसी और से शादी कर ले, जो बच्चे पैदा कर सके। पायल लड़कियों को यह सलाह भी देती नजर आईं कि उन्हें 20 की उम्र में ही अपने एग फ्रीज करवा लेने चाहिए ताकि आगे चलकर उन्हें कंसीव करने में परेशानी न हो और वह उनकी जैसी स्थिति से न गुजरें।’ उन्होंने कहा-”मैं सरोगेसी के लिए जाऊंगी, संग्राम हमेशा मुझसे कहते हैं कि, वह मेरे जैसा पागल बच्चा चाहते हैं,लेकिन मैं उन्हें नहीं दे सकती। मैं एक बच्चा गोद लूंगी। मैं गोद लूंगी और इसलिए मुझे कागज पर शादी की ज़रूरत है, क्योंकि डॉक्टर कहते हैं ‘आपकी शादी हो गई है, कागज लेकर आओ’, वे कहते हैं कि, लिव-इन नहीं, अपना विवाह प्रमाण पत्र लेकर आओ। मैं कागज पर शादी करवा दूंगी।” बता दें कि पायल रोहतगी कॉमनवेल्थ चैंपियन संग्राम सिंह को साल 2011 से डेट कर रही हैं दोनों की मुलाकात एक रियलिटी शो के दौरान हुई थी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट