नए होला एप से जानें कॉलर्स की लोकेशन…
हाल ही में निंबज ने होला एप पेशर किया है। इस एप की खासियत है कि यह कॉलर के नाम की पहचान करता है। साथ ही, यह इनकमिंग कॉल के दौरान कॉल करने वाले व्यक्ति की फोटो दिखाता है और लोकेशन भी बताता है। इतना ही नहीं यह एप परेशान करने वाले स्पैमर्स या अन्य अनचाहे कॉलर्स की फोन कॉल्स को रोकने में भी मदद करता है। होला एप यूजर्स को लोगों के फोन नंबर्स के आधार पर उनके नाम खोजने में हेल्प करता है। यह एप अंग्रेजी, स्पैनिश, अरबी, पारसी और पुर्तगाली भाषाओं में उपलब्ध है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
सियासी मियार की रिपोर्ट