Saturday , December 28 2024

वीरेंद्र कुमार राजनांदगांव में समग्र क्षेत्रीय केंद्र की आधारशिला रखेंगे.

वीरेंद्र कुमार राजनांदगांव में समग्र क्षेत्रीय केंद्र की आधारशिला रखेंगे.

नई दिल्ली, 01 मई । केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार सोमवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में विकलांग व्यक्तियों के कौशल विकास, पुनर्वास और अधिकारिता के लिए समग्र क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) के नए भवन की आधारशिला रखेंगे।

विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग द्वारा विकलांग व्यक्तियों के कौशल विकास, पुनर्वास और अधिकारिता के लिए जून 2016 में राजनांदगांव में समग्र क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) की स्थापना की गई थी। तब से सीआरसी एक अस्थायी परिसर में काम कर रहा है।

समारोह के दौरान कुल 33,28,681 रुपये की लागत से 500 पात्र लाभार्थियों को सहायक उपकरण, शिक्षण शिक्षण सामग्री किट भी वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक, छत्तीसगढ़ की महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया, राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे भी उपस्थित रहेंगे।

सियासी मियार की रिपोर्ट