Monday , December 30 2024

ये हैं अपकमिंग पैन इंडिया फिल्में, जो उड़ा देगी सबके होश, एक फिल्म के लिए तो मेकर्स ने लगा दिए 500 करोड़…

ये हैं अपकमिंग पैन इंडिया फिल्में, जो उड़ा देगी सबके होश, एक फिल्म के लिए तो मेकर्स ने लगा दिए 500 करोड़…

मुंबई, 05 मई। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों पैन इंडिया फिल्मों का बोलबाला चल रहा हैं। पहले पुष्पा फिर ट्रिपल आर और अब केजीएफ चैप्टर 2 सिनेमा हाल में धमाल मचा रही हैं। इन फिल्मों ने साउथ और नॉर्थ के बीच की दूरी को मिटाने का काम किया हैं। ये अलग बात है कि अजय और सुदीप जैसे सितारे हिंदी भाषा को लेकर लड़ते दिखाई दिए।

पोन्नियिन सेल्वान पार्ट वन

इस फिल्म के जरिए दिग्गज फिल्मकार मणिरत्नम वापसी करने वाले हैं। फिल्म का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा हैं। पुष्पा, बाहुबली और केजीएफ चैप्टर 2 की तरह यह फिल्म भी दो पार्ट में रिलीज होगी। पीएस पार्ट वन में लगभग सभी इंड्रस्ट्री के कलाकार हैं। फिल्म में चियान विक्रम,कार्थी शिवकुमार, जयम रवि, ऐश्वर्या राय, तृषा कृष्णन जैसे बड़े स्टार्स मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

सालार

केजीएफ चैप्टर 2 के बाद डायरेक्टर प्रशांत नील इस फिल्म से तगड़ी वापसी करने वाले हैं। सालार को इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म मानी जा रही हैं। जिसमें पहली बार बाहुबली प्रभास और केजीएफ के डायरेक्टर साथ में काम करने वाले हैं। प्रभास के अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमार, जगपति बाबू और श्रुति हासन जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

दसरा

यह नेचुरल स्टार नानी की अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म हैं। जिसे एक साथ कई भाषाओं में बनाई जा रही हैं। इस फिल्म में नेचुरल स्टार धांसू एक्शन सीन्स करते हुए नजर आएंगे। जर्सी, एमसीए, सुपर खिलाड़ी 4 और कृष्णनार्जुन युद्धम जैसी हिंदी डब फिल्मों से नानी ने हिंदी बेल्ट में तगड़ी पकड़ बना ली हैं। हिंदी बेल्ट के दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

विक्रांत रोना

बीते दिनों हिंदी भाषा को लेकर सिंघम से भिड़ने वाले कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप विक्रांत रोना के जरिेए जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं। फिल्म में उनके आपोजिट बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस नजर आने वाली हैं। केजीएफ के बाद कन्नड़ सिनेमा की यह अपकमिंग मेगा बजट फिल्म हैं। जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट