Monday , December 30 2024

तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘बबली बाउंसर’ की शूटिंग पूरी…

तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘बबली बाउंसर’ की शूटिंग पूरी…

मुंबई, 05 मई । अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की आगामी फिल्म ‘बबली बाउंसर’ की शूटिंग पूरी हो गई है। इसकी जानकारी खुद फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें व वीडियो साझा करते हुए दी हैं, जिनमें फिल्म की पूरी टीम एक साथ नजर आ रही है । इसके साथ ही मधुर भंडारकर ने कैप्शन में लिखा-‘बबली बाउंसर की शूटिंग पूरी। 3 महीने, 42 दिन। शानदार यादें, प्यारी दोस्ती, शानदार टीम-वर्क, सुपर फन। मेरे सभी अभिनेताओं, तकनीशियनों और शुरुआत से लेकर अंत तक योगदान देने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद!’ फिल्म बबली बाउंसर की कहानी एक महिला बाउंसर की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में तमन्ना टाइटल रोल बबली के किरदार में नजर आएंगी फिल्म में तमन्ना के अलावा सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी अहम रोल में हैं। फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। वहीं फिल्म का निर्देशन महिला किरदारों को मजबूती से पर्दे पर दिखाने के लिए मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल के अंत तक तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलेगु में रिलीज की जाएगी ।

सियासी मियार की रिपोर्ट