धर्म परिवर्तन पर बनी फिल्म ‘द कन्वर्जन’ शुक्रवार को होगी रिलीज…
मुंबई, 06 मई धर्म परिवर्तन और प्रेम विवाह के मुद्दे पर आधारित फिल्म ‘द कन्वर्ज़न’ शुक्रवार को सिनेमाघरों मे रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म में अभिनेत्री विंध्या तिवारी और अभिनेता प्रतीक शुक्ला मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म में एक हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो चुका हैं, क्योंकि फिल्म में संवेदनशील मुद्दे को दिखाया गया है।
‘द कन्वर्ज़न’ को विनोद तिवारी ने निर्देशित किया है। इसे छह मई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जायेगा। फ़िल्म में रवि भाटिया, विभा छिब्बर, मनोज जोशी, अमित बहल, सुनीता राजभर, संदीप यादव, सुशील यादव और अन्य कलाकारों ने भूमिका निभाई है। गौरतलब है कि इससे पहले ऐसे ही मुद्दे पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर देश में चर्चा परिचर्चा का दौर शुरू हो गया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट